सरकार को किसानों की नहीं, उधोगपतियो की है चिंता:भाटी...जैतारण।आईबीखान
युवा किसान नेता, किसान हितैषी हीरालाल भाटी ने कहा की राज्य सरकार को किसानों की नहीं बल्कि उधोगपतियो की ज्यादा चिंता है।किसान अपनी बदहाली पर आँसू बहाकर आज के दौर मे बर्बाद हो रहा है,जबकि उधोगपति व पूँजीपति लोग दिन ब दिन आबाद हो रहे है।भाटी ने आरोप लगाया की सरकार उधोग लगाने के नाम पर किसानों की किमती जमीनों को आवाप्त कर उधोगपतियो को सौंप रही है,बदले मे किसानों को न तो उधोगपति स्थाही नौकरी दे रहे है न ही उनके परिवार को रोजगार दिया जा रहा है।उन्होंने कहा की यदि ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो सरकार का जय किसान का नारा केवल नारा ही बनकर रह जाएगा।
युवा किसान नेता श्री भाटी ने यह विचार बुधवार को जैतारण उपखण्ड कार्यालय के बाहर जैतारण क्षेत्र के किसानों व्दारा फसलों के खराबा का उचित सर्वे एवं बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान का मुआवजा देने की माँग को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे व्यक्त किये।उन्होंने कहा की जैतारण इलाके मे बेमौसमी बरसात का कहर किसानों पर टूट पडा, लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र की उपेक्षा कर किसानों को फसल मुआवजा दिलाना दूर,किसानों का दर्द जानने उनके बीच आज दिन तक नहीं आये।उन्होंने कहा की राज्य सरकार को किसानों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए, मगर यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार इसमें भेदभाव कर रही है।उन्होंने कहा की वे स्वयं एक किसान है इसलिए किसानों की पीडा अच्छी तरह समझते है,लेकिन सरकार किसानों की यह पीडा नहीं समझ रही है।भाटी ने कहा की सरकार की किसान विरोधी यह नीति किसान अब बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर युवा नेता बरकतकाजी ने कहा कि किसानों के लिए राम तो रूटा ही रूटा,मगर अब तो राज भी रूट गया है।उन्होंने कहा की यदि किसान रूट गया तो सरकार की हालत खराब हो जाएगी।काजी ने कहा की आज सरकारी कर्मियों का वेतन बढ रहा है,नेताओं की पूँजी मे इजाफा हो रहा है,लेकिन किसान की हालत मे कोई सुधार नहीं हो रहा है।किसानों के नाम पर चलने वाली योजनाएं कागजों मे ही चल रही है।उन्होंने कहा की बेमौसमी बरसात के कारण इस क्षेत्र के किसानों पर जो कहर टूट पडा... यह तो राजस्थान के किसानों का फौलादी हौसला ही है,अलबत्ता ऐसा कहर किसी अन्य प्रदेश मे टूटता तो उन किसानों... करनी पडती।इस अवसर पर जैतारण क्षेत्र से आये किसानों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर अपनी माँगो को लेकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम जैतारण उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ वृयोवद नेता भँवरलाल भाटी,जिनेश कोठरी, उम्मेदसिह राजपुरोहित,श्रीराम शर्मा, युवा छात्रनेता ओमप्रकाश गुर्जर बाझाकुडी, रामस्वरूप छाबा,राजेंद्र सिह डिगरना,बरकत कुरेशी रास,प्रकाश मेहरा राबडियावास,राजकुमार भाटी जैतारण, धर्माराम कुमावत निमाज,रामलाल गरनीया,शिवप्रसाद कुडकी,रामरतन इनाणिया फालका इत्यादि युवाओं ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।कार्यक्रम का सँचालन बरकतकाजी ने किया।9413063300
Post a Comment