Header Ads

बैक खुलते ही जब नोट जमा करवाने वालों की लगी भीड़। जैतारण(आईबीखान)..

प्रधानमंत्री व्दारा एक हजार एवं पाँच सौ रुपयों के नोट बँद करने का ऐलान करने के तीसरे दिन गुरुवार को बैको के खुलते ही 1000 व 500 रूपए के नगद नोट जमा करवाने की हर बैको मे आज अलसुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई।बैको मे भीड़ एकत्रित होने एवं अव्यवस्था फैलने पर जैतारण थाना अधिकारी अनिलकुमार विश्नोई मौके पर पहुंच कर विभिन्न बैको मे व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।जैतारण शहर के सभी बैको के सामने 1000 व  500 रूपये के नोट जमा करवाने वालों की जगह जगह भारी भीड़ जमा हो रखी है।SBBJ की स्थानीय शाखा मे तो भीड़ का आलम यह है की यहां सभी काउंटर खचाखच भरे पडे है।बैक कर्मचारियों की हालत खराब हो रही है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने उक्त नोटों को 50 दिनों के भीतर बैको मे जमा करवाने की छूट दे रखी है।जैतारण के कई एटीएम बँद पडे है तो जो चालू है उन पर लम्बी कतारे लगी हुई है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं