कम होने लगी अब कतारे...! जैतारण(आईबीखान)।
पाँच सौ और एक हजार रूपए के पुराने नोटों के बदले शुक्रवार से बैंको से मात्र दो हजार रुपए ही एक्सचेंज करवाने के निर्णय के बाद वहां लगने वाली लम्बी कतारे अब कम होने लगी है।पिछले दिनों देश मे हजार एवं पाँच सौ के नोट बैन होने के बाद मनी एक्सचेंज के लिए बैंको के बाहर पिछले सात दिनों से उमडने वाली भीड शुक्रवार को जैतारण की विभिन्न बैंको मे कम ही नजर आई।बताया जाता है की दो हजार के नोट एक्सचेंज के बाद स्थिति मे बदलाव देखा जा रहा है।जबकि ग्रामीण इलाकों नोटों की कमी के कारण ग्रामीण अभी भी परेशान है।ग्रामीणों का कहना है की बाजार से एक हजार एवं पाँच सौ रुपये के नोट प्रचलन से बाहर होने के बाद उनके समक्ष मुश्किलें बढ गई है।बैको के सामने दिनभर खडे होने के बाद भी उनको नोट नहीं मिल रहे है तो ग्रामीण क्षेत्रों मे एटीएम सेवा भी बाधित है...9413063300
Post a Comment