Header Ads

पत्रकार निडर होकर लिखे:एसपी मित्तल.. (जैतारण/अजमेर-आईबीखान)

देशभर के लगभग दो हजार से अधिक सोशियल मीडिया ग्रुपो मे अपनी बेबाक लेखन के लिए चर्चित अजमेर के  वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल ने कहा की पत्रकारिता के क्षेत्र मे पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष एवं निडरता के साथ काम करते हुए निडर होकर लिखना चाहिए।उन्होंने कहा की वर्तमान दौर मे पत्रकारिता व्यवसाय का रूप ले रही है,लेकिन पत्रकारिता व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है।
श्री मित्तल ने यह बात आज अजमेर मे मेरी उनसे पहली मुलाकात के दौरान कही।उन्होंने कहा की आज के दौर मे अखबारो एवं टीवी चैनलों से पहले सोशियल मीडिया मे खबरें चलने लगती है।उन्होंने सोशियल मीडिया ग्रुप के एडमिनो से आव्हान किया की वे अपने ग्रुपो मे विश्वसनीय खबरें देने के साथ साथ ग्रुप मे हर आने वाली खबर की सत्यता को परखने के बाद ही उसे आगे साझा करें।उन्होंने कहा की कई बार सोशियल मीडिया पर मनगढत एवं अफवाहों वाली खबरें चलती है,जिसे रोकने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने सोशियल मीडिया से जुड़े अपने अनुभवों को भी मेरे साथ शेयर करते कहा की देशभर के लाखों पाठकों तक अपनी बात पहुचाने के लिए हररोज लिखना पडता है।उन्होंने कहा की ग्रुपो की सख्या अधिक होने के कारण मे प्रत्येक ग्रुप के पाठकों की प्रतिक्रिया पढ नहीं पाता जिसका मुझे अफसोस रहता है।उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया की वे जब भी जोधपुर या आसपास आएंगे तो जैतारण के उनके पाठकों से जरूर रुबरु होगे।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं