आफत के रूप मे बरसी किसानों के लिए बरसात...।
जैतारण-आईबीखान
जैतारण उपखण्ड मुख्यालय सहित देहाती ईलाको मे गुरुवार तडके एकबार फिर किसानों के लिए आफत की बरसात बरसी, अपनी बदहाली पर पहले से ही आँसू बहाने वाले इन किसानों के लिए यह बरसात अभिशाप साबित हो रही है।मावठ की पहली बरसात से जहां कुछ फसलों को इससे राहत भी मिलेगी, लेकिन राहत तो कम बल्कि किसानों के लिए यह बरसात आफत ही साबित होगी, युवा किसान नेता हीरालाल भाटी राबडियावास ने बताया की तेज हवाओं के साथ हुई इस बरसात से क्षेत्र मे जीरा, रायडा,गेहूं इत्यादि फसलों को नुकसान हुआ है।उन्होंने ने बताया की राबडियावास क्षेत्र मे अलसुबह चन्ने के आकार के ओले गिरने से फसलों को भारी क्षति हुई है,उन्होंने बताया की तेज हवाओं के कारण किसानों के खेतों मे खडी फसल नीचे गिर गई है।इस सम्बंध मे उन्होंने इस सम्बंध मे राज्य सरकार को किसानों की यह पीडा समझने का आग्रह किया है।जैतारण शहर मे भी तेज बरसात के साथ ओले गिरे है...9413063300
Post a Comment