उत्साहपूर्वक मनाया 68 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
जैतारण-आईबीखान
जैतारण नगर सहित ग्रामीण अचलो मे 68 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह रिमझिम बरसात के बीच उत्साह एवं उमँग के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी सँस्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहनाया गया।
जैतारण मे उपखण्डस्तरिय गणतंत्र दिवस समारोह जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा के मुख्य अतिथि मे एवं उप पुलिस अधीक्षक वीरसिह शेखावत की अध्यक्षता मे मनाया गया, जहां उपखण्ड अधिकारी श्री शर्मा ने समारोह मे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे देश के अनाम शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रीय भाव अपनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर विभिन्न विधालय के नन्ने-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया, वही समारोह मे विभिन्न विधालयो के बालक-बालिकाओं ने आकर्षण सास्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को उपखण्ड अधिकारी श्री शर्मा ने सम्मानित किया कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मँजूभाटी,पालिका उपाध्यक्ष शाब्बीर मुँशी,जैतारण सी.आई.भँवरलाल ,जैतारण तहसीलदार नवीन सोनी, अधिशाषी अधिकारी हरीशचँद गहलोत,ब्लाक शिक्षा अधिकारी बस्तीराम भाटी,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत,मोहनलाल टाक, स्थानीय विधालय के सँस्थाप्रधान शिवगोपाल राजपुरोहित,महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ.जे.पी.टेलर सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।पुलिस के जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।जैतारण शहर के गोकुल शिक्षक सँस्थान माध्यमिक विधालय,राज पब्लिक विधालय,ब्राईट माईड स्कूल, नोबल उच्च माध्यमिक विधालय,भगतसिह विधालय सहित मौलाना अबुल कलाम आजाद विधालय तथा शहर के विभिन्न मदरसो मे भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया तथा वहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहनाया गया।ग्रामीण इलाकों मे भी 68 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह एवं उमग के साथ मनाए जाने के समाचार है।9413063300
Post a Comment