Header Ads

जैतारण में नई गणवेष में संघ का पहला पथ संचलन निकाला

जैतारणः आई.बी.खांन
राष्टीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को जैतारण में नवीन गणवेष के साथ पहला पथ संचलन निकाला गया जहां षहरवासियो ने पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जैतारण में लगभग 9 वर्ष बाद नई गणवेष में निकले इस पंथ संचलन को देखने के लिए लोग उमड पडे जहां पथ संचलन निकाला वहां लोगो ने गर्मजोषी के साथ उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक नजर आये।
 जैतारण के राजकिय आदर्ष उच्च माध्यमिक विधालय से रविवार दोपहर को सैकडो राष्टीय स्वयं सेवक एकत्रित हुए जहां घोष वंदना के साथ पथ संचलन का आगाज हुआ। पथ संचलन उपखण्ड कार्यालय मार्ग,चिकित्सालय मार्ग,निम्बोल रोड,गीता भवन,हरीजन मौहला,रामदेव मंदिर मार्ग,लाखोटियान चैक,गोपालद्वारा,नवचैकिया, पेटोल पंप,नयापुरा,रोडवेज बस स्टेण्ड,रावण चबुतरा,प्राईवेट बस स्टेण्ड,पुलिस थाना,षिवचैकी,मुख्य सदर बाजार,गौषाला,जोषी मौहला,सिपाहियो का मोहला,कुम्हारो का मोहला तथा भाटी चैराहा होते हुए पुनः विधालय के मैदान पहुचा जहां विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओ ने राष्टवाद एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने पर जोर दिया गया।
9413063300

2 टिप्‍पणियां:

  1. संघे शक्ति जिदांबाद
    #पथ___संचलन
    #जैतारण

    जवाब देंहटाएं
  2. जैतारण आज दुल्हन की तरह सज रहा है ।
    चारो ओर स्वागतद्ववार
    #भगवा__ही___भगवा

    जवाब देंहटाएं