Header Ads

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता प्राइवेट बस स्टैंड jaitaran...ib khan

jaitaran...ib khan
जैतारण (आई.बी.खांन):

जैतारण शहर के मुख्य प्राइवेट बस स्टैंड पर पिछले कई दिनों से व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर यहां आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों के लिए न तो यहां छाया की व्यवस्था है, और ना ही पानी की। अलबत्ता, गाड़ी के इंतजार में वे दो पल कई आराम से भी नहीं बैठ सकते। प्राइवेट बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं के नाम पर यात्रियों के लिए चाय की होटलें ही एकमात्र आसार हैं, जहां अपनी जेब ढीली करने के बाद ही वे बस स्टैंड होने का अहसास करते हैं। पालिका प्रशासन द्वारा इन व्यवस्थाओं के लिए ध्यान नहीं दिए जाने से यहां आने वाले प्रत्येक यात्रियों को सफर से पहले इन समस्याओं से रू-ब-रू होना पड़ता है। जैतारण रोडवेज बस स्टैंड के पिछवाड़े स्थित उक्त प्राइवेट बस स्टैंड पर जैतारण से विभिन्न गांव के लिए प्रतिदिन पचास से अधिक निजी बसों का आवागमन होता है, मगर यात्रियों के लिए यहां सुविधा नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। बस स्टैंड परिसर में बेतरीब खड़े रहने वाले हाथ ठेलों तथा खोमचे वालों ने एकाधिकार करके इस बस स्टैंड को सकरा कर दिया है, जहां से निकलना भी किसी जोखिम से कम नहीं है। बस स्टैंड से झुझुंड़ा मार्ग, पुलिस थाना रोड, अजीम कॉलोनी इत्यादि स्थानों पर जाने वाले रास्तों पर भी हाथठेले वाले खड़े रहते हैं तो बस स्टैंड परिसर में नगरपालिका द्वारा संचालित फव्वारे सर्किल के इर्दगिर्द अवैध अतिक्रमणों ने इसके वजूद को भी अब खत्म करने की तैयारी होना बाकी है। बहरहाल पालिका की उपेक्षा के चलते अपनी दुर्दशा पर प्राइवेट बस स्टैंड आंसू ही बहा रहा है। जैतारण प्राईवेट बस स्टेण्ड पर व्याप्त अव्यवस्थाओ के चलते यहां आने वाले यात्रीयो के लिए इस गर्मी के मौसम में दो पल आराम से कई पर बैठने तक की व्यवस्था नही है। किसी जमाने में इस बस स्टेण्ड पर बड़ले के नीचे ण्क चबूतरा बना हुआ था किन्तु दानदाताओ के द्वारा इस बडले के नीचे यात्रीयो की सुविधार्थ पानी की प्याउ का निर्माण करवाये जाने के बाद यात्रीयो को इससे अधिक सुविधा नही मिली किन्तु सब्जी बेचने वाले लोगो ने इस प्याउ के नीचे अपना एकाधिकार कायम करने के कारण यहां यात्रीयो को आराम से पानी पीने के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार यात्रीयो के हाथ से यदि पानी की गिलास नीचे गिर जाती है तो वहां सब्जी बेचने वाली महिलाओ द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने से नही चुकती है। प्राईवेट बस स्टेण्ड पर नगरपालिका द्वारा यात्रीयो की सुविधार्थ महिलाओ एवं पुरूषो के लिए दो अलग अलग मूत्रालय स्थापित किये गये है किन्तु इस मूत्रालय के पास निजी बसो के खड़े रहने के कारण महिला यात्रीयो के लिए दुविधा बनने के कारण महिलाओ को लघुशंका करने के लिए अजीम कॉलोनी वाले मार्ग पर जाना पड़ता है किन्तु वहां पर भी लोगो की आवाजावी अधिक होने के कारण अकेली महिला लघुशंका नही कर सकती है। इसके अलावा बस स्टेण्ड परिसर में विभिन्न गांवो में जाने वाली बसो के आवागमन एवं प्रस्तान को दर्शाने वाला बोर्ड नही होने के कारण यात्रीयो को बसो की जानकारी नही होने से कईबार यात्री गल्त बसो में बैठ जाते है जिससे उनको परेशानी झेलनी पड़ती है। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं