पेयजल समस्या से झूझ रहे है खेडारामगढ के वासी...!
जैतारण-आईबीखान।
जलदाय मंत्री के गृहविधानसभा जैतारण क्षेत्र के अंतिम छोर पर आबाद खेडारामगढ के ग्रामीणों को इन दिनों पेयजल के लिए दर दर भटकते को विवश होना पड रहा है।इस ग्राम मे पेयजल का एकमात्र स्त्रोत सरकारी जी.एल.आर.मे पिछले कई दिनों से पानी नहीं पहुंचने के कारण इस गर्मी के मौसम मे गांव मे पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है।कहने के नाम पर यू तो इस गाँव को जवाई जलपरियोजना से जोड रखा है,लेकिन गांव का यह एकमात्र जीएलआर इन दिनों सुखा हुआ है।बताया जाता है की इस जीएलआर को जोडने वाली मुख्य पाईप लाईन के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पिछले कई दिनों से इस जीएलआर मे पानी नहीं पहुचने के कारण गाँव मे पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है।इस संबध मे सांगावास ग्राम पंचायत के सरपंच संग्राम चौधरी ने बताया की खेडारामगढ मे पेयजल समस्या एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरस्त करवाने को लेकर स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन तकनीक अधिकारियों को अभी तक इस लाईन को देखने की फुर्सत नहीं मिल पा रही है,जिसका खामियाजा ग्रामीणों को इस गर्मी के मौसम मे भुगतना पड रहा है।ग्रामीणों को अपने एवं अपने पशुओं के लिए पानी के जुगाड़ मे सुबह से शाम तक जुगत करनी पड रही है।जैतारण पंचायत समिति के अंतिम गांव एवं सोजत विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर आबाद इस गाँव मे यू भी ग्रामीण सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे है,मगर गर्मी के मौसम मे जलदाय विभाग व्दारा पेयजल के पुख्ता इंतजाम न करने के कारण ग्रामीणों मे रोष पनपने लगा है।जीएलआर मे पानी आने की उम्मीद को लेकर ग्रामीण हररोज जीएलआर के समक्ष चक्कर लगाने के साथ ही पानी भरने के बर्तन भी इस जीएलआर के सुखे नलों पर राम भरोसे छोड़ रखें है।लेकिन ग्रामीणों को यह कोई बताने वाला नहीं है की यहां इस दिन पानी आएगा...9413063300
Post a Comment