Header Ads

तो अब बरसात से किसानों की फसलों का होगा नफा कम,नुकसान ज्यादा


जैतारण,23 सितंबर(आईबीखांन)।
जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलों मे शनिवार देररात्रि से शुरू हुआ बरसात का दौर रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।पहले से ही कम बरसात के कारण खराब हो चुकि यह फसले लगभग तैयार होने आई तो ऐसे समय मे बरसात होने से किसानों की फसलों मे नुकसान होने का खतरा बढ गया है।
प्रगतिशील काश्तकार हीरालाल भाटी राबडियावास ने बताया की जैतारण क्षेत्र के किसान पहले से कम बरसात के कारण अपनी खराब हो चुकि फसलों से नुकसान झेल रहा है,ऐसे मे पिछले दो दिनों से रूकरूककर हो रही इस बरसात ने किसानों की मूंग एवं तिल,तिल्ली इत्यादि की फसलों मे नुकसान पहुंच रहा है।उन्होंने बताया की क्षेत्र मे किसान इन दिनों मूंग एवं तिल-तिल्ली की कटाई कर रहे है,जहां किसानों व्दारा कटाई कर अपने खेतो मे जगह जगह झूण्ड बनाकर फसलों को धूप मे रख रखा हैं।ऐसी स्थिति मे इन पर बरसाती पानी लगने के कारण यह फसलें बरसाती पानी से खराब हो रही है।उन्होंने बताया की कई किसानों व्दारा इन दिनों अपने खेतो मे पशुओं के लिए चारा काटकर खेत मे ही रख रहे है,लेकिन उक्त चारे पर बरसाती पानी लगने से यह चारा भी खराब होने लगा है।जैतारण क्षेत्र के झुझण्डा,आगेवा, देवरिया, पाटवा, बेडकला,लौटोती,रास,राबडियावास, बलूपूरा सहित ग्रामीण इलाकों मे जगह बरसात होने के समाचार है।जैतारण मे बरसात के बाद शहर मे भी जगह जगह पानी जमा हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं