समस्याओ का समय पर निस्तारण हो:सिह
जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह ने अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान समय पर करने के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ से उनको लाभाविन्त करने का प्रयास करे।
उपखण्ड अधिकारी श्री सिह ने यह विचार मंगलवार की रात घोडावड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम मे व्यक्त किये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीणो को सरकारी सुविधाओ का लाभ मिले इसके लिए अधिकारीयो एवं ग्रामीणो को सामुहित रूप से प्रयास करने होगें। उन्होने अधिकारीयो को जिम्मेदारी पूर्व कार्य करने के निर्देश देते कहा कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही अब बर्दास्त नही की जायेगी। इस अवसर पर जैतारण पंचायत समिति प्रधान श्रीमती रसाल कंवर,विकास अधिकारी किशनसिह राठौड,राजस्व विभाग,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत,जलदाय विभाग,डिस्काँम,रसद विभाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयो ने रात्री चौपाल के इस कार्यक्रम मे भाग लिया तथा ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओ से अवगत करवाते हुए उनकी समस्याओ का समाधान किया।ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मंजू रावल ने ग्राम पंचायत से जुडी विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाया।रात्री चौपाल के इस आयोजन मे बडी संख्या मे ग्रामीणो ने भी भाग लिया...।9413063300
Post a Comment