मंत्रीजी के क्षेत्र मे ठेकेदार की यह कैसी मनमानी...!
जैतारण(आईबीखान)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल के गृह निर्वाचन जैतारण विधानसभा क्षेत्र मे यहां सडक निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार किस तरह अपनी मनमानी करते है इसकी एक बानगी मेरे एक सुधी पाठक ने भेजी है।दरअसल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गरनिया से बड़ा सीरिया सड़क का निर्माण कार्य एट फर्म को कार्य आवंटित किया गया कार्य के अंतर्गत बहुत ही घटिया क्वालिटी में काम किया जा रहा है कार्य के अंतर्गत किए गए अर्थ वर्क एवं शोल्डर्स कार्य हैतू संबंधित संवेदक द्वारा सड़क के किनारे खेतों में से मिट्टी लेकर कार्य को अंजाम दिया जबकि अनुबंध के अनुसार संवेदक को मिट्टी का ट्रांसपोर्टेशन मिलता है परंतु संवेदक ने बिना किसी अनुमति के किसानों के खेतों में से मिट्टी लेकर सड़क का कार्य किया और शोल्डर्स कार्य में ऊपर थोड़ा जीकरा डाल दिया जिसकी संबंधित विभागों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है यह सड़क भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण मैं वाइब्रेटर रोलर का उपयोग होता है एवं साइड पर संवेदक द्वारा साइट इंजीनियर की व्यवस्था करनी होती है तथा डामरीकरण कार्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाना होता है परंतु यहां पर संवेदक द्वारा अपनी मनमर्जी से जोर जबरदस्ती करके दादागिरी दिखाकर कार्य करवाया जा रहा है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है संबंधित विभाग आंखें मूंदकर बैठा है पूर्व में भी लोकल ग्रामीणों द्वारा काम को बंद करवाया गया तथा संबंधित विभागों को घटिया सड़क निर्माण कार्य होने हेतु सूचित भी कर दिया परंतु संबंधित विभागों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ग्रामीणों द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं मेरी सड़क पर शिकायत दर्ज की एवं संबंधित अधिकारियों (सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड जैतारण ,अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सोजतसिटी ,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सर्किल पाली, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग संभाग जोधपुर तथा मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर को घटिया सड़क निर्माण कार्य हेतु सूचित कर दिया गया है परंतु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका अभी तक कोई निस्तारण नहीं होगा और संवेदक द्वारा कार्य को पूर्ण किया जा रहा है यह सड़क भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रही है मित्रों मोदी जी भी भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते हैं परंतु यहां तो सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है मित्रों मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को इतना शेयर करें कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष पहुंचे एवं इनके द्वारा उच्च स्तर पर बन रही संपूर्ण सड़क की जांच हो व सड़क निर्माण कार्य सही मापदंडों के हिसाब से पूर्ण हो...(जैसा सुधि पाठक ने भेजा)
सर जी इसमे आपके मीडिया वाले भी माइक हुए है,
जवाब देंहटाएंइस घटना की जानकारी जैतारण भास्कर व् जैतारण पत्रिका दोनों समाचार पत्रों को व्हाट्सअप के जरिये फोटो भेज दी थी लेकिन उन्होंने आज तक उसको प्रकाशित नहीं किया।
सही है जी रावण राज चल रहा है
जनता तो बेवकूफ है जी जो पैसा देने वालें है उनकी न्यूज़ छाप दी जाती है
सर जी इस मैटर में संबंधित ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य को अंजाम दे रहा है और संबंधित विभाग बिना कोई कार्रवाई की है उसका साथ दे रहा है यह सड़क है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है कृपया मदद करें एवं तुरंत प्रेस एवं न्यूज़ चैनल मैं प्रसारित करवाएं
जवाब देंहटाएं