गहलोत के सिर बंधेगा बादशाह का ताज...!
जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण शहर की पावनधरा पर शीतलामाता के मेले के अवसर पर आयोजित होने वाली शहर मे बादशाह की शाही सवारी में इसबार जैतारण के इस बादशाह का ताज जैतारण राजकीय महाविधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत के सिर बादशाह का ताज होगा।गहलोत जैतारण कि इस बादशाह की शाही सवारी में बादशाह बनेगे।उल्लेखनीय है कि जैतारण मे आयोजित होने वाली बादशाह की इस शाही सवारी मे बादशाह की ऐतिहासिक सवारी शहर के मुख्यमार्गो से होकर गुजरेगी जहां बादशाह सहित इनकी टोलीयो व्दारा शहर में जमकर गुलाल उडेलेगी।इस शाही सवारी को देखने पूरा शहर उमड पडता है।इसबार श्रीराम गहलोत के रूप मे युवा बादशाह बनने के कारण युवाओ मे खासा जोश है...9413063300
Post a Comment