Header Ads

खुद की हाजरी भरने के लिए पैराटीचर्स बच्चो का भविष्य खराब न करेः खांन


जैतारण,( आई.बी.खांन )
राजस्थान मदरसा बोर्ड सदस्य एवं जिले के प्रभारी फैयाजखांन ने सोमवार को पैराटीचर्स के गैर हाजिर होने की लगातार मिल रही शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए मदरसा दारूल मेवाडी गेट का औचक निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान यहां बोर्ड की ओर से 4 पैराटीचर्स कार्यरत है जिसमें एक पैराटीचर्स अब्दुल मुनीर के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायते मिल रही थी जो निरीक्षण के दौरान सही पाई गई। श्री खांन ने उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें उक्त पैराटीचर्स ने मदरसे में नही आने पर भी अपनी नियमित हाजरी भरी जा रही थी,जिस पर मौके पर कार्यरत अन्य पैराटीचर्सो को कडी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा नही करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही खांन ने मदरसा के सदर से हाजरी रजिस्टर स्वयं के पास रखने की हिदायत दी एवं अपने सामने पैराटीचर्स के हस्ताक्षर करवाने के निर्देश देते कहा कि मासिक डी.सी.पर बिना हस्ताक्षर करने से मना किया। उन्होने कहा कि भविष्य में मदरसा के सदर के हस्ताक्षर के बिना यहां कार्यरत किसी भी पैराटीचर्स को मानदेय नही मिलेगा। इस अवसर पर खांन ने मदरसे में पोषाहार एवं अन्य सामग्री का भी निरीक्षण करते हुए बोर्ड के नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं