अकीदत के साथ मनाया ईदुल फितर का पर्व...
जैतारण/आईबीखांन...
जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलों मे मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद फितर का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया।इस अवसर पर जैतारण शहर की तीनो ही ईदगाहों पर ईदेन की विशेष नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश मे शांति एवं सदभाव एवं अमनो अमान,खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई।
जैतारण शहर मे बडी ईदगाह, बाईपास ईदगाह एवं मौलाना अबुल कलाम विधालय की ईदगाहों पर सोमवार अलसुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की विशेष नमाज अदा करने बडी संख्याओं मे एकत्रित हो गए, जहां मुकामी मौलानाओं के व्दारा ईदेन की विशेष नमाज अदा करवाई गई।इस अवसर पर ईद की मुबारकबाद देने के लिए राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सासंद गोपालसिंह शेखावत, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीपसिंह खिनावडी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रूस्तम खांन भाटी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बुन्दूखां मेवाती,युवक कांग्रेस के मोहब्बत सिह,जिला कांग्रेस के सचिव बरकतकाजी, किसान नेता हीरालाल भाटी राबडियावास,पालिका उपाध्यक्ष शाब्बीर मुंशी, पंकज शर्मा, जिनेश कोठारी, चेतननाथ,समाजसेवी कानाराम भाटी,अशोक भाटी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।ईद के अवसर पर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिह राठौड़, जैतारण थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी ने भी ईद की मुबारकबाद दी गई।
चौधरी ने रखा ईद मिलन समारोह...
पूर्व संसदीय सचिव एवं कांग्रेसी नेता दिलीप चौधरी ने ईद के मौके पर अपने निवास स्थान पर ईद मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर चौधरी ने मुकामी मौलानाओं का माला एवं दस्तारबंदी कर इस्तकबाल भी किया...9413063300
Post a Comment