Header Ads

आखिरकार उखाडकर नई सडक़ की तामीर करनी ही पडी...!

जैतारण/आईबीखांन।
पाठकों को याद होगा मैने 29 जून को "आखिर बनने से पहले क्यों उखड़ रही है यह सड़कें...!शीर्षक नामक ब्लॉग लिखा, जिसका असर यह हुआ की सीवरेज ठेकेदार को न केवल पालिका ने नोटिस थमाया, बल्कि ठेकेदार को ऐसी सड़कों को पुनः निर्माण करवाना।शहर मे सीवरेज ठेकेदार के व्दारा बनाई गई इन सड़को की गुणवत्ता की अब जांच होगी, अलबत्ता ठेकेदार को पालिका के व्दारा तय जी शैड्यूल के मुताबिक कार्य करने होगे।शनिवार को शहर के मुख्य बाजार मे अपने निर्माण के कुछ दिन बाद क्षतिग्रस्त हुई एक सी.सी.सडक़ का ठेकेदार ने पुर्ननिर्माण करवाया जिससे यह तो साबित हो गया की ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण मे उचित स्तर की सामग्री काम मे नही ली गई।उल्लेखनीय है कि जैतारण नगरपालिका के तकनीकी अधिकारियों की बिना देखरेख मे बन रही इन सड़को की यदि जिम्मेदार लोगों ने इनकी गुणवत्ता एवं मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों मे हाल ही मे बनी इन सड़कों की हालत भी यही होगी, जिसका इस अनाड़ीकलमकार ने 29 जून को अपने ब्लांगर मे आशंका प्रकट की है।मेरे ब्लॉग की खबर से भले ठेकेदार एवं तकनीकी अधिकारी मेरे अपनी भोये चढा रहे होगे, लेकिन मेरी बात जरूर कड़वी हो सकती है,लेकिन झूठी नहीं... वैसे ठेकेदार यह सब सड़कें मेरे लिए नहीं बल्कि अपने शहर के लिए बना रहे है तो लाजमी यह अनाड़ीकलमकार अपनी लेखनी को रोक नहीं सकता, हां संबंध अपनी जगह होते है,यह दिगर बात है।सरकार शहर के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है और इतनी बडी राशि मे शहर मे घोलमेल की सड़कें बनाया... हमे तो अच्छा नहीं लगता है।आपने तो ठेकेदार से तमाम सुख सुविधाओं का लाभ उठाया होगा या न भी उठाया होगा...!लेकिन कसम खुदा की इस अनाड़ीकलमकार ने तो आज तक उसकी सुविधाओं को लेना दूर,अपन ने उसकी चाय तक नहीं पी है।खैर देर से ही सही आखिरकार अपनी लिखी इबारत पर चलो कुछ तो असर हुआ ही है...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं