Header Ads

अपनी बात...अपनो के साथ...!

आईबीखांन की कलम से
मै तो अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया...! मजरूह सुल्तानपुरी की लिखी यह चंद लाइन मेरे जैसे साधारण पत्रकार पर सटीक साबित हुई।शनिवार को मेरे जन्मदिन पर अलसुबह से लेकर देर सायं तक मेरे चाहने वालो ने बधाइयां और शुभकामनाओ के साथ जो कुछ भी मेरे लिए लिखा, मैने उनको पढा तो सुखद अनुभव की प्राप्ति हुई।क्योंकि आज से बीस साल पहले एक दौर वो भी था जब पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपना वजूद बनाने के लिए मुझे अपना परिचय देना पडता था की मे पत्रकार हूं..!हमने इस क्षेत्र मे मुकाम पाने लिए उन्हीं दिनो एक दृढ़ संकल्प लिया की मै अपनी पत्रकारिता को उस स्थान तक पहुचाने का भरकस प्रयास करूंगा, जहां लोग मुझे नही बल्कि मेरे नाम पहचानेगे...कल मेरे एक शुभचिंतक ने एक संदेश मे यह लिखा भी था की मैने संघर्षमय पत्रकारिता की,इस रास्ते से हटाने के लिए कईयो ने लाख जतन किये,मगर मे तो थका और न ही हारा..शायद मेरा वो संकल्प आज पूरा होता नजर आया।जैतारण शहर ही क्या देश के विभिन्न भागों से मेरे जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देने वाले मंत्रीयो,पूर्व मंत्रीयो,विधायको,प्रमुख औधोगिक घरानों, वरिष्ठ अधिकारियों,वरिष्ठ पत्रकारों, शुभचिंतकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं सम्मानीय पाठकों ने जोश खरोश के साथ मुझे मेरे जन्मदिन पर बधाई दी है मे उनका हदय से आभारी हूं।सोशियल मीडिया के माध्यम से लगभग 4500 बधाई संदेश मुझे मिले तो लगभग 200 शुभचिंतकों ने फोन पर बधाई दी।मे कोई घमंड नहीं कर रहा हूं...! मुझे ऐसे ऐसे शुभचिंतकों ने बधाई संदेश भेजे जिनको मैने जीवन मे कभी व्यक्तिगत रूप से न तो मैने देखा और न ही उन्होंने मुझे कभी देखा,लेकिन इस अनाड़ीकलमकार की टूटी फूटी लेखनी और आपजनो का मेरे प्रतिस्नेह का ही परिणाम है,अलबत्ता एक छोटे से गांव की गलियों से निकले इस अनाडी को गांव के बाहर कौन जानता...!लेकिन आज उन लोगों ने साबित कर दिया की अब यह अनाड़ीकलमकार  किसी परिचय का मौहताज नहीं है।यधपि मैने प्रत्येक संदेश का प्रत्युत्तर देने का प्रयास किया, तदापि मे किसी संदेश का तकनीकी कारणों से जबाब नहीं दे सका तो इसके लिए क्षमायाचना करता हूं।और आपको विश्वास दिलाता हूं की मेरे लेखनी अनवरत आगे भी यू ही चलती रहेगी।चलते-चलते उन महानुभावों का भी आभार जिन्होंने मुझे घर आकर व्यक्तिगत बधाई दी...आप सभी का प्यार पाकर मेरा हौसला और बढा है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं