जैतारण नगरपालिका ने वितरण किये डस्टबिन...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण नगरपालिका के व्दारा गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहर मे स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने के लिए शहर मे कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिनो का वितरण किया जाकर लोगों को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानो का कचरा इसमें नियमित रूप से डालने के लिए प्रेरित किया गया।
जैतारण शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेशन से लेकर पुलिस थाना रोड़ तक पालिका अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत, कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह चौहान, नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड़, नगरपार्षद नेनाराम रूणेचा भाटी,पालिकाकर्मी इन्द्रसिंह, राजेश रूणेचा भाटी इत्यादि लोगों की अगुवाई मे वितरण किये गये सैकड़ों डस्टबिनो के कार्यक्रम मे लोगों को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को लेकर प्रेरित करते हुए नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड़ ने कहा की आमजन को इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका का आगे आकर सहयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना है की भारत सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ हो,उनके सपने को साकार किया जाना चाहिए।श्री राठौड़ ने कहा की शहर के प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा की वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत ने बताया की जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगरपालिका भरकस प्रयास कर रही है।उन्होंने आमजन से आव्हान किया की वे इन डस्टबिनो का उपयोग नियमित करेंगे तथा इसमें जमा होने वाले कचरे को पालिका के कचरा संग्रहण टेम्पो मे ही डालेंगे।उन्होंने कहा की जैतारण नगरपालिका शहर को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए आगामी दिनों मे इन डस्टबिनो का वितरण और किये जाएगे।इससे पहले शहर के उक्त मार्ग की दुकानो एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानो के मालिकों को पालिका व्दारा डस्टबिनो का वितरण किया गया...9413063300
Post a Comment