दानदाता अक्षय पेटीका में अपना योगदान देः राठौड
जैतारण- आई.बी.खांन
जैतारण शहर के तालकिया मार्ग पर स्थित स्वामी
विवेकानंद राजकीय मांडल विधालय में बुधवार को विधालय के शिक्षा के स्तर को मजबूत
बनाने तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली अक्षय पेटीका योजना के तहत
इस विधालय में अक्षय पेटीका का विधिवत शुभारंभ किया गया।
विधालय के संस्थाप्रधान ने बताया कि इस अवसर पर
जैतारण नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड,पिपलियाखुर्द
ग्राम पंचायत के सरपंच दुर्गाराम चौधरी,श्रवण मालवीय,शिक्षक महेन्द्र
भाटी,नरेश चौहान,भीकाराम,हिम्मतसिंह,दिनेश
कच्छावा सहित विधालय के अभिभावक इत्यादि गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग
लिया। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष श्री राठौड ने उपस्थित गणमान्य लोगो से आव्हान
किया की वे शिक्षा के सकारात्मक सुधार के लिए इस अक्षय पेटीका योजना में अपना
उल्लेखनीय सहयोग दे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना को विधालय के विकास
एवं बालक बालिकाओ की जरूरतो को पूरा करने के लिए इसे लागू किया गया है। उन्होने
दानदाताओ से आव्हान किया की वे अक्षय पेटीका में अपना दान करे। विधालय के
संस्थाप्रधान ने अक्षय पेटीका योजना की विस्तृत जानकारी दी।9413063300
Post a Comment