Header Ads

उपखंड अधिकारी निरीक्षण ही नही, साथ साथ सख्त कार्यवाही भी करे...!


जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण उपखंड अधिकारी के रूप मे जब से जे.पी.बैरवा ने यहां अपना पदभार ग्रहण किया है,तब से लेकर अब तक उन्होंने विभिन्न सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर सरकारी कार्मिकों को उनके कार्य सुधारने की हिदायतें दि जा रही है,लेकिन निरीक्षण के दौरान उनके समक्ष जो कमीया सामने आती है,उसका उपखंड अधिकारी श्री बैरवा को नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की पहल करनी चाहिए।जैतारण उपखंड क्षेत्र मे श्री बैरवा व्दारा जो औचक निरीक्षण किया जा रहा है,उनकी इस कार्य की निस्संदेह सराहना की जानी चाहिए, लेकिन यह भी नहीं भुलना चाहिए की श्री बैरवा की तर्ज पर अबतक ऐसे अनेक अधिकारियों ने अपने अपने समयवधि मे वे भी ऐसे निरीक्षण करते थे,मगर केवल निरीक्षण की औपचारिकता पूरी करने के अलावा अबतक ऐसे निरीक्षण के दौरान जो कमीया उजागर होती अथवा जो कार्मिक गैर हाजिर मिलते, उनके खिलाफ कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता था।शायद यही कारण है की जैतारण क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों मे सरकारी कार्मिकों को अपने उच्च अधिकारियों का भय जहां तक मुझे लगता है नहीं है।उपखंड अधिकारी ने मंगलवार को जैतारण के राजकीय समाज कल्याण एवं देवनारायण आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान बहुतरी कमीया देखी,हालांकि उपखंड अधिकारी ने संबंधित कार्मिकों को इन कमीयों को सुधारने की दिशा मे निर्देश भी दिये होगे, लेकिन उपखंड अधिकारी को निरीक्षण के साथ साथ यहां खामियां पाये जाने के ऐसे मामलों को फौरी तौर पर न लेकर ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही अमल मे लानी चाहिए।क्योंकि एक दो विभागों के अधिकारियों के खिलाफ यदि नियमनुसार कार्यवाही होती है,तो इस कार्रवाही की गुंज अन्य सरकारी दफ्तरों तक पहुचेगी, जहां सख्ती के भय से सरकारी दफ्तरों मे स्वतः ही कार्यों मे सुधार आने के साथ ही निरीक्षण के सार्थक परिणाम भी दिखने को मिल जाएंगे।अलबत्ता जबतलक उपखंड अधिकारी सख्ती नहीं दिखाएंगे, तब तलक मुझे नहीं लगता की यहां सरकारी दफ्तरों के कार्यों एवं सरकारी कारिंदों के रैवये मे कोई बदलाव आ पाएगा...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं