Header Ads

तो क्या किसी बडे हादसे के बाद खुलेगी शहरी निकाय की यह नींद...!


जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहर निकाय परिक्षेत्र मे इन दिनों यहां राम भरोसे चल रहे सीवरेज के उल्लेखनीय एवं गौरवशाली कार्यों पर शहरी निकाय के हुक्मरानों व्दारा सीवरेज के कार्यों का अवलोकन नहीं करने के कारण सीवरेज के इन कार्यों से अब जगह जगह हादसे हाने की संभावनाएं बनने लगी है।आनन फानन मे इस कार्य को पूरा करने के जतन मे जुटे सीवरेज के ठेकेदारों के इन कार्यों के कारण शहरी आवाम यू ही दुखी है,और अब इनके व्दारा जगह जगह सीवरेज की भूमिगत पाईप लाईनो पर बनाई जाने वाली हौदीयो के कार्यों मे ठेकेदारों व्दारा बरती जा रही लापरवाही आमजन पर भारी पड सकती है।शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेशन से वाया अजीम काँलोनी से भैरूजी मंदिर तक एक सप्ताह पूर्व इन सीवरेज के ठेकेदारों ने हौदीयो का निर्माण कार्य शुरू किया जहां इन्होंने इस मार्ग पर कई जगह बडे बडे खडडे तो खोद दिये, मगर उन अधूरे कार्यों को बीच मे ही छोडकर नये खडडे खोद दिये गये, जहां बीच सडक पर अधूरे पडे खडडो को नहीं पाटने के कारण पिछले दो तीन दिनों से लोग इन अधूरे पडे खडडो मे गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है,लेकिन इस संबंध मे न तो ठेकेदार ध्यान दे रहे है और न ही शहरी निकाय के हुक्मरानो का इस पर ध्यान जा रहा है।शहरी निकाय के तकनीकी अधिकारी तो कभी मौके पर आकर सीवरेज के उल्लेखनीय कार्यों की गुणवत्ता की जांच तक नहीं कर पा रहे है।हैरत करने वाली बात तो यह है कि बस स्टेशन से भैरूजी मंदिर तक जाने वाले इस मार्ग पर सुबह शाम लोगों की आवाजाही बनी रहती है तो हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा नगर आने वाले इस मार्ग पर भी लोगों की दिन रात चहलकदमी होती है,मगर सीवरेज के इन ठेकेदारों ने अपने आधे अधूरे कार्यों के लिए कई पर संभावित खतरे अथवा रास्ता आगे बंद होने के चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगा रखे है।बेतरीन रूप से हौदीया बनाने के लिए खोदे गये इन खडडो की जमीन पोली होने तथा पास मे ही निकल रहे गंदे पानी के नालो का पानी इन खडडो मे लगातार रिसाव होने से यह खडडे अब राहगीरों के लिए दुर्घटना की खुली दावत देने लगे है।भैरूजी के मंदिर के पास एक निजी विधालय के ठीक सामने तीन दिन पहले हौदी निर्माण के लिए खोदे गये खडडे की स्थिति यह हो रखी है कि यदि कोई व्यक्ति इसके पास से गुजरता है तो इस खडडे की पोली मिट्टी धसने लगती है।ऐसे मे अहम सवाल यह है कि क्या शहरी निकाय किसी बडे हादसे के बाद मौत की दावत मे खुले पडे इन खडडो की सुध लेगी या नहीं...!चलते चलते यह अनाडीकलमकार यही कहेगा की क्या शहरी निकाय की कुंभकरणी नींद किसी बड़े हादसे के बाद खुलेगी...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं