तो अब 29 को जैतारण मे होगा किसानों के लिए आन्दोलन...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण तहसील क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 29 सितंबर को युवा किसान नेता हीरालाल भाटी की अगुवाई मे क्षेत्र के किसानों के लिए गैर राजनैतिक रूप से आन्दोलन किया जाएगा।
जैतारण उपखंड कार्यालय के बाहर आगामी 29 सितंबर को प्रस्तावित किसान आन्दोलन के लिए बडी संख्या मे किसान अपनी मांगो को लेकर एकत्रित होकर अपनी मांगो के लिए जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा के मार्फत श्री भाटी की रहनुमाई मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र देगे।युवा किसान नेता हीरालाल भाटी राबडियावास ने बताया की जैतारण तहसील क्षेत्र का किसान उपेक्षा के शिकार है जहां उनके लिए न तो कोई सत्तापक्ष और न ही विपक्ष बोल रहा है।ऐसी स्थिति मे जैतारण क्षेत्र के किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है।उन्होंने बताया की किसानों की पीड़ा केंद्र एवं राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए एकबार फिर गैर राजनीतिक रूप से इस आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गई है।श्री भाटी ने बताया कि किसानों की रक्षा करने और उनके नुकसान की भरपाई करने की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सरकार बनती है,लेकिन सरकार व्दारा पिछले लंबे समय से जैतारण के किसानों की उपेक्षा की जा रही है जिसको लेकर अब किसानों के लिए एकबार फिर आन्दोलन की राह इख्तियार करने पर मजबूर होना पड रहा है।उन्होंने बताया की जैतारण मे 29 सितंबर को जैतारण उपखंड कार्यालय के बाहर होने वाले किसान आन्दोलन के लिए व्यापक तैयारियां की गई है।यहां किसानों की प्रमुख मांगो के लिए एक खाका तैयार किया गया है जिसमें सरकार समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद शुरू करें, फसल बीमा लागू करवाने, रबी और खरीफ की फसलों की समय पर गिरदावरी करावे ताकि उनके नुकसान का आकलंन हो सके।उन्होंने बताया की जैतारण क्षेत्र मे पिछली बार किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ जिसका मुआवजा आज दिन तक नहीं मिला और इसबार भी किसानों की फसलों मे रोग लगने के कारण उनकी फसलें खराब हो गई जिसका सरकारी स्तर पर अभी तक सर्वे नहीं किया गया उसका सर्वे करवाना उनकी प्रमुख मांग इस आन्दोलन मे होगी।उन्होंने किसानों से आव्हान किया की वे अपनी समस्याओं को लेकर उनके निजी मोबाइल नम्बर 9001227049,9414866511पर सम्पर्क कर उन्हें अवगत करवा सकते है जहां उनकी समस्या मांग पत्र मे शामिल की जा सकेगी।जैतारण मे आयोजित होने वाले इस गैर राजनैतिक किसान आन्दोलन के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्तर पर बरकतकाजी की अगुवाई मे व्यापक तैयारी की जा रही है...9413063300
Post a Comment