Header Ads

एकता दिवस पर निकाली रैली...!

जैतारण(आईबीखांन)
जैतारण शहर के बिलाडा सडक मार्ग पर रामधाम मे संचालित किड्ज एकेडमी विद्यालय जैतारण मे मंगलवार को लोहा पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती श्रध्दापूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर विधालय के सभी विद्यार्थियों काे एकता की शपथ दिलाई गई तथा जैतारण शहर मे रेली निकाल कर एकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध जितेन्द्र जाेशी ,शाहनवाज खान और मनीष साेलंकी , राजेन्द्र , नबाब सेख , ममता शर्मा, सुमन जांगिड साथ थे।विधालय के नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं ने अपने हाथो मे तख्तीया लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरे।इन बालक बालिकाओं ने इस अवसर पर नारे भी लगाए।इसके पहले विधालय मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विधालय के विभिन्न शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं