Header Ads

उपखंड अधिकारी ने फिर दिखाये सख्त तेवर...!



जैतारण(आईबीखांन) जैतारण तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो में गुजरने वाली प्रमुख नदीयो में पिछले लंबे समय से हो रहे बजरी के अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए एकबार फिर जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने बजरी के अवैध खनन माफियो पर शिकंजा कसते हुए बुधवार तडके धडपकड अभियान चलाकर मौके पर अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए आसरलाई,मोहराई,बिरामपुरी इत्यादि प्रमुख नदीयो से बजरी का अवैध खनन कर अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे कुल 9 टेक्टरो को मौके पर ही जब्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जैतारण उपखंड अधिकारी बैरवा ने पिछले कुछ दिन पहले भी ऐसी कार्यवाही को अंजाम दिया था,जहां कुछ दिनो तक इन नदीयो में बजरी के अवैध खनन पर प्रभावी रोक भी लगी थी,मगर पिछले कुछ दिनो से बजरी खनन माफियो के द्वारा रात्रि को चोरी छिपे पुनः बजरी का खनन करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी को लगने पर बुधवार प्रातः उपखंड अधिकारी बैरवा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया जिसमें खनन विभाग सोजत के माईनिंग अधिकारी घनश्यामजी,जैतारण नायब तहसीलदार बाबूलाल सुथार,जैतारण पुलिस एवं निमाज पुलिस चौकि तथा हल्का पटवारीयो के साथ प्रातः इन नदीयो पर मौके पर जाकर इस पर सख्त कार्यवाही की गई जहां पुलिस एवं खनन विभाग ने कुल 9 टेंक्टरो को अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते पकडा गया। इधर प्रशानिक अमले के मौके पर पहुंचने की भनक लगने पर बजरी का अवैध खनन करने वाले खनन माफिया मौके से भाग छूटे। जैतारण उपखंड अधिकारी के द्वारा अवैध खनन के मामले में अपनाई जा रही सख्ती से खनन माफियाओं में हडकंप सा मचा हुआ है।9413063300


कोई टिप्पणी नहीं