Header Ads

चिकित्सा सेवाओ का होगा विस्तार: गोयल


जैतारण: आई.बी.खांन राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में चिकित्सा व्यवस्थाओ को सुधारने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में शहरो की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रो में भी चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जायेगा। उन्होने कहा कि जैतारण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओ का जल्द ही विस्तार किया जायेगा। मंत्री गोयल ने यह विचार गुरूवार को जैतारण क्षेत्र के निमाज ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भामाशाह देवराज रांका द्वारा निर्मित सीसीयू वार्ड के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भामाशाहो के द्वारा ग्राम के इस चिकित्सालय में सीसीयू वार्ड का निर्माण करवाकर जो पुनित का कार्य किया है उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में किये जाने वाला दान कभी व्यर्थ नही जाता क्योकि यहां हजारो लोगो को इसका लाभ मिलता है। उन्होने कहा कि निमाज ग्राम में जवाईबांध परियोजना का मीठा पानी प्रत्येक ढाणीयो तक पहुंचाने के साथ ही निमाज के सर्वागिण विकास के लिए किसी प्रकार की धन की कमी नही आने दी जायेगी। इस अवसर पर विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड,ग्राम पंचायत सरपंच गौरधनलाल बावरी,जिला परिषद सदस्या किरण कंवर,भाजपा नेता हरजीतसिंह निमाज,ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमेश कुमावत, डॉ. महेन्द्र राठी,भाजपा निमाज मंडल अध्यक्ष रामलाल बावलिया,गोविन्द उज्जवल,सम्पतसिंह गहलोत,रामेश्वरलाल माली सहित बडी संख्या में ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले मंत्री गोयल के निमाज पहुंचने पर ग्रामीणो ने उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं