Header Ads

राज्य सरकार की उलटी गिनती शुरूः शेखावत--

  जैतारण,( आई.बी.खांन) प्रदेश कांग्रेस कमेठी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सासंद गोपालसिंह शेखावत ने रविवार को जैतारण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर ग्रामीणो के जन अभाव अभियोग सुने। इस अवसर पर श्री शेखावत ने राज्य सरकार के चार सालो के कार्यो की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार सालो में इस प्रदेश को पीछे धकेल दिया। उन्होने कहा कि झूठ का सहारा लेकर सता में आई भाजपा सरकार की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। उन्होने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार कानून व्यवस्था बिगड रही है तथा आमजन की कोई सुनने वाला नही है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार सालो में विकास के नाम पर केवल पूर्वती कांग्रेस सरकार की योजनाओ को बंद करने एवं उनके नाम बदलने के अलावा कुछ नही किया। उन्होने कहा कि राज्य में इसबार भाजपा सरकार के वितरित लहर चल रही है। इस अवसर पर श्री शेखावत ने बिकरलाई,पृथ्वीपुरा,गरनीया,जैतारण,खिनावडी सहित दर्जनो गांवो का सघन दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू भी हुए। इस अवसर पर जैतारण ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीपसिंह खिनावडी,बरकतकाजी,सांगावास सरपंच संग्राम चैधरी सहित अनेक कांग्रंेसी कार्यकर्ता उनके साथ थे। ग्रामीणो ने शेखावत का जगह जगह स्वागत भी किया। 9413063300

1 टिप्पणी: