शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी बनाः गोयल--
जैतारण(आई.बी.खांन)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया तथा प्रत्येक बालक बालिकाओ को शिक्षा से जोडने का पूरा प्रयास किया।
मंत्री गोयल ने यह विचार रविवार को स्थानीय राजकीय पी.जी.महाविधालय परिसर में लगभग 35 लाख की लागत से बनने वाले ओडिटिरियम के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि उनका शुरू से ही यह सपना था कि जैतारण में भी राजकीय महाविधालय हो ओर महाविधालय खुलने के बाद इसे हमारी सरकार ने पी.जी.महाविधालय के रूप में क्रमोन्नत भी किया। उन्होने बालक बालिकाओ से आव्हान किया की वे शिक्षा के साथ संस्कारवान शिक्षा पर ध्यान दे तथा राजनीति से दूर रहकर जीवन में आगे बढने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करे। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जैतारण के महाविधालय में खेल प्रतिभाओ को बढावा देने के लिए लगभग 85 लाख की लागत से जल्द ही आउटडोर खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। इससे पहले मंत्री गोयल ने महाविधालय परिसर में इसका शिलान्यास किया तथा चार अन्य कमरो का लोकार्पण भी किया। महाविधालय के प्राचार्य जे.पी.टेलर ने भी महाविधालय की विभिन्न गतिविधियो से अवगत करवाया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत,पार्षद नेनाराम भाटी,महेन्द्र सिंगाडिया सहित अनेक गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 9413063300


Post a Comment