Header Ads

जल को बचना है तो पौधे लगावे:गोयल...


जैतारण/बिलाडा...
शहर के भावी कस्बे में शनिवार को राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के तृतीय चरण की शुरुवात की इस मौके पर मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री श्री मान सुरेंद्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना दिनों दिन राजस्थान के लिए वरदान साबित हो रही है इस योजना के तहत क्षेत्र की  पर्यावरण संजीवनी संस्थान के द्वारा  पेड़ पौधे लगाने का जिम्मा लिया उनका राजस्थान सरकार द्वारा अभिनंदन ,क्योकि पेड़ो से मिलने वाली हर जरूरी चीजें हमे बिना कीमत के मिलती है यदि हम अब भी नही जागे तो आने वाले दिन हमे पेड़ो से मिलने वाली हर वस्तु को पैसे देकर भी नही  खरीद सकते  मौके पर राज्य सभा सासंद श्री मान रामनानारायण डूडी कहा कि पेड़ पौधे लगाकर भी हम जल स्वालम्बन कर सकते है क्योंकि जहा पेड़ पौधे है वह जल है   ,श्री मान अर्जुनलाल गर्ग विधायक (बिलाडा) ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुवात पेड़ पौधे लगाकर करना हम सबका शौभाग्य है क्योंकि आने वाला जीवन पेड़ ओर जल पर ही टिका है बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी है।मोके पर  संस्था के सरंक्षक कानाराम पितावत एवं अध्यक्ष गोविंद सीरवी ने क्षेत्र को हर भरा करना ही हमारा संस्था का अंतिम लक्ष्य है इस मौके पर भारतीय सेना के जवान और क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी एव जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया ।श्री मति सुमित्रा विश्नोई जिला कलेक्टर रवि कुमार सुरपुरा,उपजिलाकलेक्टर ,बिलाड़ा पुलिस अधिक्षक, भारतीय सेना के जवान,आरएसी,सरपंच पुनाराम,संस्था के सरक्षक कानाराम पितावत ,अध्यक्ष गोविंद सीरवी,लक्ष्मण सोहु,रवि,शायर,सुरेश भरत सेन,सुखलाल,राजू,महेंद्र ढाका,सहित कई पर्यावरण प्रेमी ,भवरलाल ,कानाराम,धर्माराम जेएन, एव ग्रामीण पेमाराम ढाका, डावरराम जाट, एव जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद थे। यह जानकारी नारायणलाल सैणचा ने  दी...

कोई टिप्पणी नहीं