Header Ads

अगले साल तक मगरे क्षेत्र को मिलेगा जवाईबांध का पानी:गोयल

जैतारण(आईबीखांन)।
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल ने रविवार को जैतारण विधानसभा क्षेत्र के मगरा इलाके की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे विकास कार्यों का लोकार्पण किये।
इस अवसर पर मंत्री गोयल ने मगरा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते कहा कि वर्ष 2018 तक मगरा क्षेत्र के स्वीकृति सभी गांवो को जवाई जलपरियोजना का पानी मुहैया करवा दिया जाएगा।उन्होंने कहा की इसके लिए कार्य युध्दस्तर पर चल रहा है।उन्होंने कहा की मगरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले चार वर्षों मे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी और भविष्य मे इस क्षेत्र के लोगों की मंशानुसार विकास करवाया जाएगा।उन्होंने दावा किया की वर्षों से उपेक्षित मगरा क्षेत्र के सदूर गांवो मे चिकित्सा, शिक्षा, सडक,पेयजल इत्यादि की उनके व्दारा व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा की आज प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे गौरवपथ हो अथवा प्राथमिक चिकित्सा,शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य किये है।गोयल ने कहा की उन्होंने अपने चुनावों मे जो जनता से वादे किये थे,उनको पूरा किया है।इससे पहले मंत्री गोयल ने मगरा क्षेत्र की झाला की चौकी, काणुजा,कलालिया व बगडी ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।उन्होंने झाला की चौकी ग्राम पंचायत मे भागूनाथ के मकान से आसन तिलोरिया की और सी.सी.सडक, काणुजा ग्राम पंचायत के बोया की नाडी मे जीएलआर टांका एवं टूयूबवैल, राप्रावि. चक दीपावास से मेघवालों की ढाणी की और की समाधि से देवा जोधा के बाडीया की और सीसी ब्लांक,चक दीपावास से लालसिंह के घर से रामपूरा ढाणी तक सीसी ब्लाँक सडक,कलालिया ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत कलालिया ग्राम सेम्बलिया डेढ किलोमीटर तक डामरीकरण सडक, कलालिया से चौगट ढाणी तक तीन किलोमीटर लंबी डामरीकरण सडक का भी लोकार्पण किया।काणुजा ग्राम मे गौरवपथ व किसान सेवा केन्द्र का शिलान्यास भी किया।इस अवसर पर रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी साथ थे।गोयल ने इस अवसर पर ग्रामीणों की मांगो पर विकास कार्य करवाने की घोषणाएं भी की गई।कार्यक्रम मे बडी संख्या मे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी भाग लिया।मंत्री गोयल का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत भी किया...
94130063300

कोई टिप्पणी नहीं