Header Ads

गैस कनेक्शन योजना महिलाओ के लिए वरदान साबितः चैधरी महिलाओ को गैस कनेक्शन वितरित गैस कनेक्शन पाकर महिलाओ के चेहरे खिल उठे


गैस कनेक्शन योजना महिलाओ के लिए वरदान साबितः चैधरी
महिलाओ को गैस कनेक्शन वितरित
गैस कनेक्शन पाकर महिलाओ के चेहरे खिल उठे
जैतारण- पाली: आई.बी.खांन
प्रधानमंत्री उज्जाला योजना के तहत सोमवार को जैतारण पंचायत समिति के ग्राम झुझण्डा में निमाज इण्डेन गैस के द्वारा बी.पी.एल. महिलाओ को गैस के निःशुल्क कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच संग्राम चैधरी के मुख्य अतिथि एवं निमाज इण्डेन गैस के निरंजनसिंह राठौड की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओ को सम्बोधित करते सरपंच चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जाला योजना गरीब महिलाओ के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार ग्राम पंचायत के द्वारा प्रथम चरण में ग्राम की 70 बी.पी.एल.महिलाओ को घरेलू गैस कनेक्शनो का हाथो हाथ वितरण किया गया है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते कहा कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर निमाज इण्डेन के निरंजनसिंह राठौड ने बताया कि उक्त योजना के तहत आगामी दिनो में ग्राम पंचायत एवं रसद विभाग से प्राप्त प्रस्तावो के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस योजना से वंचित रही महिलाओ को भी जल्द कनेक्शन दिये जायेगें। उन्होने इस अवसर पर घरेलू गैस की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए गैस की बचत करने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर समाजसेवी भगवानराम करेसीया श्रवणलाल फौजी,,मुन्नालाल काला,ठा.इन्द्रसिंह राठौड,कुशालराम करेसीया,पदमाराम,अनवर खां,मालमसिंह,रमेश भडला,नारायणलाल,महेन्द्र कुमार सहित बडी संख्या में ग्रामीण महिलाओ ने भाग लिया।इससे पहले कार्यक्रम में सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क गैस कनेक्शन पाकर महिलाओ के चेहरे खिल उठे।

कोई टिप्पणी नहीं