Header Ads

मृतक आश्रितो को चैक वितरण

जैतारण/पाली... आईबीखान
राजीव गाँधी कृषक साथी योजना के तहत मगलवार जैतारण कृषि उपज मण्डी समिति व्दारा कृषि कार्य करते समय मौत होने पर दो कृषको की आश्रितो को सहायता राशि के चैक वितरण किये गये।
मण्डी सचिव राकेश सिगाडिया ने बताया की चाँग निवासी मृतक सुबान की पत्नी श्रीमती सायरी तथा जैतारण निवासी भूपेन्द्र सिह की पत्नी श्रीमती सविता कवर को नियमनुसार इस योजना के तहत चैक दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं