Header Ads

छात्र सकारात्मक राजनीति करेः गहलोत छात्रसंघ का शपथग्रहण समारोह जैतारण-पाली: आई.बी.खांन

छात्र सकारात्मक राजनीति करेः गहलोत
 छात्रसंघ का शपथग्रहण समारोह
जैतारण-पाली: आई.बी.खांन
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गहलोत ने छात्र-छात्राओ से आव्हान किया की वे सकारात्मक राजनीति करने के साथ ही राजनीति को अपना सेवा का माध्यम बनावे।
श्री गहलोत ने यह विचार शनिवार को स्थानीय राजकिय महाविधालय में आयोजित नवनिर्वाचित छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करने वाले कई नेता इस देश की राजनीति में अपना नाम कमाया है। उन्होने कहा कि वर्तमान में राजनीति का स्तर गिर रहा है ऐसे में राजनीति में आमजन का राजनीति से मोहभंग होने लगा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जैतारण प्रधान रसाल कंवर ने कहा कि विधार्थीयो को अपनी शिक्षा की और ध्यान देना चाहिये। उन्होने कहा कि यही एक समय है जब छात्र अपने जीवन को सुधारने के लिए अपनी दिशा बदलता है। इस अवसर पर जैतारण राजकिय महाविधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि जैतारण महाविधालय की विभिन्न समस्याओ का समाधान करवाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओ को महाविधालय में पूर्ण सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव एवं संयुक्त सचिव को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कार्यलय का उदघाटन भी किया गया। कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य जे.पी.चैधरी,जुगल चैधरी,जैतारण नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भैणाराम गहलोत,पूर्व प्रधान गजेसिंह निम्बोल,बेडकला सरपंच तुलछाराम सीरवी,निम्बोल सरपंच मदनसिंह उदावत,लौटोती सरपंच प्रहलाद सरगरा,जैतारण थानाधिकारी अनिल विश्नोई, शिवप्रतापसिंह,बगदाराम माली,अविनाश गहलोत,ओमप्रकाश तंवर,छात्रनेता ओमप्रकाश गुर्जर बाझाकुडी सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य जे.पी.टेलर ने सभी आगन्तुक अतिथियो का आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं