Header Ads

सरपंच चौधरी ने किया निर्माण कार्य का निरक्षण...जैतारण-आईबीखान।

जैतारण पचायत समिति के साँगावास ग्राम पचायत के सरपंच सँग्राम चौधरी ने सोमवार को झुझण्डा ग्राम मे चल रहे सी.सी.ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरिक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।
सरपंच सँग्राम चौधरी ने बताया कि झुझण्डा माध्यमिक विधालय से भाकरवास के कच्चे मार्ग तक ग्राम पँचायत व्दारा सी.सी.ब्लॉक सडक का निर्माण एक योजना के तहत करवाया जा रहा है,सोमवार प्रातःचौधरी ने ग्राम पचायत के वार्ड पँचो एवं ग्राम के लोगों के साथ इसका निरिक्षण किया, जहां ठेकेदार को निर्माण कार्य मे उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का उपयोग लेने एवं निर्माण कार्य नियमनुसार करने के निर्देश दिये...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं