Header Ads

किसान आन्दोलन की तैयारियां जोरो पर...! जैतारण/आईबीखान...।

जैतारण क्षेत्र मे बेमौसमी बरसात एवं अतिवृष्टी के कारण किसानों की खराब हुई फसलों का अभी तक राज्य सरकार व्दारा फसल खराबा का अधिकारिक रूप से सर्वे करवाने एवं पीडित किसानों के लिए उचित मुआवजा राशि का ऐलान नहीं करने से किसानों के समर्थन मे जैतारण उपखण्ड कार्यालय के बाहर युवाओं व्दारा 19 अक्टूबर को युवा किसान नेता एवं किसान हितैषी हीरालाल भाटी राबडियावास की अगुवाई मे युवाओं व्दारा किये जाने वाला गैर राजनैतिक विशाल किसान आन्दोलन एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यापक तैयारियां की गई है।इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बरकतकाजी, राजकुमार भाटी, धर्माराम कुमावत सहित एक दर्जन युवाओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।श्री भाटी ने बताया की राज्य सरकार की किसान विरोधी नितियो के विरोध मे जैतारण क्षेत्र के विभिन्न गावों के किसान प्रातः दस बजे जैतारण उपखण्ड कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर नींद मे सो रही राज्य सरकार को फिर जगाने के लिए आन्दोलन की राह इख्तियार करेंगे।उन्होंने ने बताया की उन्होंने विभिन्न गावों का दौरा कर किसानों को यहां आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे भाग लेने का अनुरोध किया है...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं