अब किसानों के लिए गैर राजनैतिक रूप से जैतारण मे होगा आन्दोलन.. जैतारण/पाली-आईबीखान
जैतारण तहसील क्षेत्र सहित प्रदेश मे पिछले दिनों हुई बेमौसमी बरसात व अतिवृष्टी से किसानों की फसलों को हुए व्यापक नुकसान पर राज्य सरकार व्दारा अभी तक किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा नहीं करने तथा सरकारी स्तर पर फसल खराबा के उचित सर्वे के निर्देश नहीं देने से किसानों की बिगडती दशा को देखकर अब जैतारण इलाके के युवाओ ने सरकार की नींद उडाने के लिए पहली बार जैतारण मे गैर राजनैतिक रूप से 19 अक्टूबर को किसानों के लिए आन्दोलन करने का बीडा उठाया है।
युवा किसान नेता, किसान हितैषी हीरालाल भाटी राबडियावास की अगुवाई मे होने वाले किसान आन्दोलन की व्यापक तैयारी करते हुए श्री भाटी किसानों को इसके लिए जागृत कर रहे है।जैसा की भाटी ने बताया की यदि किसानों की बिगडती दशा पर सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो किसान खेती करना छोड़ देगा, यदि किसानों ने खेती करना तो तपस्वीयो को तप,उधोगपतियो के कारखाने, नेताओं के भाषण और देश का विकास सब धरे के धरे रह जाएगे।उन्होंने कहा की आज किसान और जवान दोनों का भविष्य अँधेरे मे है।ना इनकी कोई सुरक्षा और ना ही इनके परिवार की रक्षा... उन्होंने बताया की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की राज्य सरकार अब तक किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं कर पाई है।जिसको लेकर किसानों मे सरकार के प्रति गहरा रोष है।उन्होंने बताया की 19 अक्टूबर को किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं प्रमुख माँग को लेकर पहली बार जैतारण क्षेत्र के युवाओं ने गैर राजनैतिक रूप से राज्य सरकार की नींद उडाने के लिए युवाओं ने यह बीडा उठाया है।उन्होंने ने बताया की इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए हिरालाल भाटी राबरियावास, रामसस्वरुप छबा फ़ालका,बरकत काजी जैतारण, राजेन्द्र शिह डिगरना,बरकत कुरेशी रास,राजकुमार भाटी जैतारन, धर्माराम कुमावत निम्बाज ,रामरतन इनानिया सहित कई युवाओं ने व्यापक तैयारियां की है...।9413063300
Post a Comment