Header Ads

...तो क्या लिकेज निकलवाने के लिए मँत्री से करवानी पडेगी सिफारिश...! जैतारण-आईबीखान।

जैतारण शहर की जनता का इसे सौभाग्य कहा जाय या फिर दुर्भाग्य...।क्योंकि यहां के सरकारी अधिकारी बिना मँत्रीजी की सिफारिश करवाये जनहित से जुडी समस्याओं का समाधान नहीं करते।कुछ ऐसा ही एक मामला जैतारण स्थित जलदाय विभाग से जुडा हुआ सामने आया जहां एक स्थान पर पिछले डेढ़ माह से बीच सडक पर जलदाय विभाग की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होकर सडक को तो क्षतिग्रस्त कर प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी व्यर्थ बहने के बावजूद इसे आज दिन तक ठीक नहीं किया जा रहा है।बस स्टेशन से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले इस मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जलदाय विभाग की पाईप लाईन बीच सडक पर क्षतिग्रस्त होने के कारण इससे पानी व्यर्थ बहते बहते पूरी सडक को ही क्षतिग्रस्त करके रख दिया है।जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक को इस क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरस्त करवाने की माँग किये जाने के बावजूद जलदाय विभाग के यह अधिकारी इस समस्या का समाधान अब तक नहीं कर पाये है।ऐसे मे बडा सवाल यही है कि क्या इस छोटी समस्या के समाधान के लिए भी लोगों को माननीय मँत्रीजी से सिफारिश करवानी पडेगी...! यदि जैतारण मे ऐसी व्यवस्था है तो अब हर छोटी समस्या के समाधान के लिए मँत्रीजी से सिफारिश करवाने पर ही अधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं