Header Ads

पैसो के लिए तडके चार बजे लगी लाईन...। जैतारण-आईबीखान।

यह जो लाईन आपको नजर आ रही है वो गैस सिलेंडर लेने के लिए नहीं बल्कि नोट निकालने एवं जमा करवाने के लिए जमा हो रखी है। दर असल भारत सरकार ने 1000 व 500 के नोटो का प्रचलन बँद करने के बाद लोगों के पास जमा इन नोटो को 31 दिसम्बर तक बैको मे जमा करवाने की सरकार की घोषणा के बाद यू तो देशभर की बैको के बाहर इन लोगों की लम्बी कतारे लग रही है,मगर जैतारण स्थित एसबीबीजे की स्थानीय शाखा के बाहर मगलवार तडके चार बजे से ही महिला-पुरूष अपने दैनिक कामकाज को छोडकर यहां नोट जमा करवाने एवं नोट बदलवाने के लिए इस कडाके की सर्दी मे कतार मे खडे हो गये है।सुबह 6 बजे तक लगभग 2000 लोग लाईन मे खडे दिखे।अपनी बारी जल्दी आने की आस मे यह लोग सर्दी मे बैक खुलने के इतजार मे खडे है।लाईन मे लगी कई महिलाओं से मेरी बात भी हुई जिसमें उन्होंने बताया की आज बच्चों के स्कूल के टिप्पन तडके तीन बजे ही तैयार कर दिये, तो कई महिलाओं ने बताया की उनके पास केवल 500 व 1000 के नोट है जो बाजार मे नहीं चलने के कारण फिलहाल उधारी मे काम चलना पड रहा है,लेकिन अब तो दुकानदारो ने उधार देना ही बँद कर दिया है।ऐसे कई लोग है जिनको नोट बँद होने से हो रही परेशानी से निजात पाने के लिए अपनी बारी जल्दी आने की आस मे सुबह चार बजे नोटों के लिए लाईन मे खडे हो गये है।फिलहाल बैक अभी खुला नहीं है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं