Header Ads

आज भी लगी है नोट जमा करवाने वालो की लम्बी कतारे...। जैतारण(आईबीखान)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार व ब्लैकमनी पर नकेल कशने की मुहिम के तहत 8 नवंबर की रात को एक हजार एवं पाँच सौ रूपयो के नोट बँद किये जाने का ऐलान करने एवं इन नोटों को 31दिसंबर तक बैको मे जमा करवाने की घोषणा के तहत आज बैक खुलने के दूसरे दिन भी इन नोटों को विभिन्न बैको मे जमा करवाने वालों की भीड का हुजूम उमड पडा।जैतारण स्थित SBBJ की स्थानीय शाखा मे अलसुबह से लोग इन नोटों को लेकर लाईन मे लग गये।भीड़ को नियत्रण करने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात करने पडे।जैतारण की इस बैंक के बाहर लगभग एक हजार से अधिक लोग अभी भी खडे है जो अपनी बारी आने के इँतजार मे खडे है।कुछ ग्राहक तो सौ सौ के नोट लेने के लिए खडे है।जैतारण के एटीएमो मे नगद रूपए नहीं निकलने से ग्राहक बार बार एटीएम के समक्ष चक्कर काट रहे है...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं