असर खबर का...आखिर जलदाय विभाग ने धराशायी कर दिया...। जैतारण(आईबीखान)।
पाठकों को याद होगा पिछले दिनों 1 नवंबर को मैने अपने ब्लॉग मे"कभी भी कहर बरपा सकती है क्षतिग्रस्त टँकी" शिर्षक नाम खबर सचित्र मेरे विभिन्न सोशियल मीडिया ग्रुपो मे लिखी थी,जिसका देर से ही सही मगर जलदाय विभाग ने आज कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पडी इस टँकी को कडी पुलिस सुरक्षा के बीच तकनीकी अधिकारीयो के बीच इसे दोपहर बाद मात्र एक विस्फोट से इसे सुरक्षित रुप से धराशायी करवा दिया गया।जैतारण राजकीय चिकित्सालय के पास एवं पचायती राज मँत्री के कार्यालय के पिछवाडे लम्बे समय से जर्जर पडी यह टँकी हादसे को आमत्रण दे रही थी।हालांकि पूर्व मे इस टँकी की सिढिया टूटने के बाद जलदाय विभाग ने इसे असुरक्षित मानकर इसे धराशायी करने की कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारीयो को लिखित मे अवगत करवाया गया था,मगर सरकारी फाईले धीमीगति से चलने के कारण इसे धराशायी करने मे विलंब हुआ।गनीमत यह रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ...।जैतारण जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया की सोमवार दोपहर बाद इसे धराशायी करवा दिया गया... जलदाय विभाग को इसके लिए धन्यवाद...9413063300
Post a Comment