बच्चो को सँस्कारवान शिक्षा दे:आर्य...। जैतारण(आईबीखान)।
राजस्थान विभागीय जाँच आयुक्त निरँजन कुमार आर्य ने कहा की शिक्षकों को विधार्थीयो को किताबी शिक्षा के साथ सँस्कारवान शिक्षा देने पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा की केवल किताबी ज्ञान विधार्थीयो के लिए प्रयाप्त नहीं है,शिक्षको को चाहिए की वे उनको इस तरह तरासे जिसे वे हर क्षेत्र मे अपनी कोशल क्षमता का प्रदर्शन कर सके।
श्री आर्य ने यह विचार सोमवार को कुशालपुरा ग्राम मे आयोजित रायपुर ब्लॉक के निजी शिक्षण सँस्थाओ के प्रतिभावान विधार्थीयो के सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये।उन्होंने कहा की आज सरकारी एवं निजी क्षेत्र मे प्रतिपर्धा का दौर है।ऐसे मे इनमें नौकरी पाना अब आसान नहीं है।उन्होंने कहा की शिक्षक अपने बालक को जिस रूप मे तरासेगे,बालक उसी रूप मे तैयार होगा।उन्होंने बढती आधुनिकता पर चिंता प्रकट करते कहा की इससे बच्चों को दूर रखने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम मे महासचिव राजेश सिंह साँखला,जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिह साँखला,सचिव अकबर अली दोरनडी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।सचिव अकबर अली ने बताया की इस प्रतिभावान सम्मान समारोह मे 23 विधालय के कुल 54 मेघावी बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया...9413063300
Post a Comment