सडक पर धूल उडने से नाराज लोगो ने रोड पर लगाया जाम--- जैतारण आई.बी.खांन--
जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र में एक कम्पनी के द्वारा षहर के विभिन्न भागो में सीवरेज कार्य के लिए खोदी जाने वाली सडको को खोदने के बाद उनको मिटटी से पाटकर अपने कार्यो की इतिश्री करने तथा खोदी गये स्ािानों पर पानी का नियमित छिडकाव नही करने से लोगो के स्वास्थ्य पर पड रहे विपरित असर से क्षुब्ध होकर मंगलवार को जैतारण-निमाज मार्ग पर स्थित दुकान के दुकानदारो ने इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर इस मार्ग को अवरूद्व करते हुए लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया जिससे दोनो तरफ वाहनो को जमगट लग गया। उल्लेखनीय है कि जैतारण श्हर में पिछले कई दिनो से षहर में सीवरेज की लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है मगर कार्य करने वाली कंम्पनी के ठेकेदारो के द्वारा सडको को खोदने के बाद इन सडको पर पानी नही छिडकने के कारण षहरभर दिनभर धूल के गुब्बार उडते रहते है जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर वितरित असर पडने लगा है। मंगलवार को इस समस्या के समाधान तथा नियमित सडको पर पानी के छिडकाव की मांग को लेकर नागरिको एवं दुकानदारो ने जैतारण-निमाज मार्ग को अवरूद्व करते हुए लगभग आधे घंटे तक जाम लगा दिया। सडक मार्ग पर जाम लगने की सूचना मिलते ही जैतारण थानाधिकारी अनिलकुमार विष्नोई मौके पर पहुचकर उत्तेजित लोगो से समझाईष के बाद इसे खुलवा दिया गया। 9413063300
Post a Comment