Header Ads

बदहाल है मगरा क्षेत्र की सडके... जैतारण-आईबीखान।

मारवाड और मेवाड क्षेत्र को जोडने वाले रायपुर तहसील क्षेत्र के मगरा इलाके की विभिन्न गावों की सडके इन दिनों अपनी बदहाली पर आँसू बहा रही है।रायपुर से वाया हरिपुर होकर जस्साखेडा जाने वाले प्रमुख मार्ग की स्थिति इतनी दयनीय हैं कि यदि इस मार्ग पर कोई अनजान राहगीर एकबार इसे पार कर ले तो,दूसरी बार इस मार्ग से यात्रा नहीं कर सकता।इस पत्थरीले मार्ग पर जगह जगह सडको पर इतने गड्ढे पडे है कि उनको देखकर यह लगता है की यहां गड्ढो मे सडके है।उबड खाबड इस मार्ग पर यदि किसी राहगीर की गाड़ी खराब या पन्चर हो जाए तो ऐसी स्थिति मे राहगीर को कोई राह बताने वाला नहीं मिलता।जैतारण विधानसभा क्षेत्र के अधिनस्थ आने वाले इन गावों की सडको की दशा और दिशा को देखकर यह नहीं लगता की यह क्षेत्र माननीय मँत्री का क्षेत्र हैं।आजादी के बाद यू तो कई सरकारे आई और गई लेकिन इस क्षेत्र की सडको की दशा पर ध्यान नहीं दिया गया।हरिपुर से जस्साखेडा जाने वाले इस मार्ग पर वाहन जब गुजरते है तो उन वाहनों के होर्न के अलावा उनके पूर्जे पूर्जे स्वत ही बोलते है,और तो और इस मार्ग पर अनजान राहगीरो के अस्थी पँजर भी हिलने लगते है।दुर्गम पहाड़ियों से होकर निकल रहे इस सडक मार्ग की ऐसी दयनीय स्थिति को देखकर नहीं लगता की यह जैतारण क्षेत्र का इलाका है...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं