रक्तदान महादान...आगरी (जैतारण-आईबीखान)।
(जैतारण-आईबीखान)
सोजत विधायक श्रीमती सजना आगरी ने कहा की रक्तदान से बढकर और कोई महादान नहीं है।उन्होंने कहा की किसी को रक्त देकर जान बचाना सबसे बडा कार्य है।
विधायक आगरी ने यह विचार रविवार को सोजतरोड नगीना मस्जिद के पास मुस्लिम समाज हेदर कमेटी व्दारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर मे व्यक्त किये।उन्होंने कहा की सोजतरोड मे रक्तदान शिविर के आयोजन की पहल उल्लेखनीय है,इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर ऐसे पुनीत कार्य करने चाहिए।
इस अवसर पर सोजत पुलिस उप अधीक्षक ने भी इस आयोजन मे भाग लिया।शिविर मे मुस्लिम समाज इत्यादि युवाओं ने रक्तदान शिविर मे बढ चढकर भाग लिया।आयोजन समिति के व्दारा सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।9413063300
Post a Comment