Header Ads

दशा और दिशा दोनों बिगड़ी...। जैतारण(आईबीखान)।

पँचायती राज मँत्री सुरेन्द्र गोयल के गृह क्षेत्र जैतारण मे सरकारी कामकाज की एक बानगी देखीये...!शहर की एक खस्ताहाल सडक की दशा सुधारने के लिए महिनो पूर्व सडक निर्माण का नगर पालिका ने ठेका दिया, वो सडक आज दिन तक पूरी नहीं हो पाई है।लगभग 45 लाख से अधिक राशि से बनने वाली इस सडक की वर्तमान मे दशा और दिशा दोनों ही बिगड़ी हुई है,लेकिन सडक का अधूरा निर्माण किसी जिम्मेदार अधिकारी या जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को नजर नहीं आ रहा है।जी हाँ अपन बात कर रहे है शहर के फौजी चौराहे से आगेवा तक जाने वाली रामबेरा तक की उस सडक की जिसका नगरपालिका ने इस मार्ग को दो लाईन मे निर्माण करने के लिए कई महिनो पहले एक ठेकेदार को ठेका दिया गया, जहां ठेकेदार ने इस सडक का निर्माण शुरू करते हुए फौजी चौराहे से रामबेरा तक की सडक को दो लाईन सडक बनाने का काम शुरू करते हुए कई महिने पहले ककरीट डाल दी गई थी,लेकिन इस सडक का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की ठेकेदार ने भी इस मार्ग पर ककरीट बिछाने के बाद इसे बीच मे ही अधूरा छोड़ दिया।सडक की मौजूदा स्थिति यह है कि यह सडक पहले से भी ज्यादा अब खराब हो गई है।सडक पर यदि कोई वाहन गुजरता है तो वाहन के होर्न के अलावा उसका पुर्जा-पुर्जा स्वत ही बोलने लगता है।मझेदार बात तो यह है की पाली-सोजत जाने वाले इस प्रमुख मार्ग पर हर बडा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की गाडियो का आवागमन भी होता है मगर किसीको भी इस खस्ताहाल सडक की याद नहीं आती है।खस्ताहाल हो चुकी इस सडक पर आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी हो रहे है,मगर नगरपालिका प्रशासन इस सडक का अधूरा निर्माण पूरा करने पर ध्यान नहीं दे रहा है...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं