नववर्ष पर मोदी टी का आयोजन
जैतारण-आईबीखान
नववर्ष को लोग अपने अपने तरीकों से मनाते है,कुछ इसी अँदाज मे रविवार को नववर्ष के उपलक्ष मे जैतारण राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय के सामने स्थित पुरीजी टी स्टाल पर मोदीजी के नाम टी पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अनेक लोगों ने इस आयोजन मे भाग लिया।
मोदी टी पार्टी के आयोजक जगदीश पुरी गोस्वामी ने बताया की मोदीजी ने कालेधन एवं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए देशभर मे नोटबँदी कर उल्लेखनीय कार्य किया।मोदीजी के नोटबँदी के फैसले से प्रभावित होकर उन्होंने नववर्ष की पहली सुबह पर अपनी टी स्टाल पर मोदी टी पार्टी का आयोजन रखा।उन्होंने बताया की दिनभर चली इस पार्टी मे यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क गर्मागर्म चाय पिलाई गई।इस अवसर पर गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी लोगों को अवगत करवाया।कार्यक्रम मे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया...।9413063300
Post a Comment