शिक्षा नगरी मे है शिक्षको की कमी...। जैतारण-आईबीखान की कलम से
शिक्षा के क्षेत्र मे किसी जमाने मे अग्रणी रहने वाले जैतारण के निमाज कस्बे के प्रमुख विधालयो मे राजनीतिक उपेक्षा के कारण यहां विभिन्न विषय अध्यापको के रिक्त पडे पदो पर नियुक्तियों नहीं होने के कारण यहां अध्यनरत बालक बालिकाओं की पढाई चौपट हो रही है।माननीय मँत्री सुरेन्द्र गोयल के सुरक्षित वोट बैंक माने जाने वाले निमाज कस्बे मे स्थित भगवान महावीर राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विधालय की बात की जाय तो इस विधालय मे विभिन्न व्याख्याताओ के पद लम्बे अर्से से रिक्त चल रहे है।बताया गया है कि इस विधालय मे अग्रेजी विषय व्याख्याता का एक पद,भूगोल विषय का एक पद,राजनीति विज्ञान का एक पद,जीव विज्ञान का एक पद,रसायन विज्ञान का एक पद के अलावा वरिष्ठ अध्यापक का एक पद,पुस्तकालयध्यक्ष का एक पद,पुस्तकालयध्यक्ष सहायक का एक पद,अध्यापक लेवल प्रथम का एक पद,प्रयोगशाला सहायक का एक पद,प्रयोगशाला सेवक का एक पद तथा चतुर्थश्रेणी कर्मचारी का एक पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा है।कुछ ऐसे ही हालत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के बने हुए है जहां व्याख्याता अर्थशास्त्र का एक पद,गृह विज्ञान का एक पद,हिन्दी विषय का एक पद लम्बे समय से रिक्त चलने से इन विधालयो मे अध्यनरत बालक बालिकाओं की पढाई चौपट हो रही है।उल्लेखनीय है की गांव के इन दोनों विधालयो मे लम्बे समय से रिक्त पडे इन पदो पर शिक्षकों की नियुक्तियों दिलाने की माँग ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक लोगों व्दारा की जा रही है,मगर उनकी यह माँग पूरी नहीं हो पा रही है।जबकि जैतारण के बाद निमाज राजनीतिक क्षेत्र मे हमेशा चर्चा मे रहता है...9413063300
Post a Comment