Header Ads

आये दिन गिरते है वाहन


 जैतारण: आई.बी.खांन 
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाही एवं अनदेखी के कारण प्राईवेट बस स्टेण्ड से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले मुख्य सडक़ पर बने नाला खुला होने के कारण इस नाले में आये दिन वाहन चालक एवं राहगीर दुघर्टनाग्रस्त हो रहे है। जबकि नगरपालिका को लोगो के द्वारा इस खुले नाले को पेरोकवर से ढक़ने की मांग कई बार किये जाने के बावजूद नगरपालिका इस और ध्यान नही दे रहा है।
 भाजपा नेता कमाल शाह सहित अजीम कॉलोनी के लोगो ने बताया कि नगरपालिका ने कुछ साल पहले कॉलोनी के गंदे पानी के निकासी के लिए भैरूजी के मंदिर से प्राईवेट बस स्टेण्ड तक नाले का निर्माण करवाया गया था। लेकिन इस नाले को खुला छोडऩे व गलत तरीके से नाला बनाये जाने के कारण इस नाले में आये दिन वाहन चालक गिरते है। इस स्थान पर कई बार वाहन आमने सामने आने पर भी वाहन नाले में फंस जाते है। उन्होने बताया कि इस समस्या को लेकर नगरपालिका प्रशासन के शिकायते किये जाने के बावजूद इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस संबध में अजीम कॉलोनी के लोगो ने जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन प्रेषित कर खुले पड़े नाले पर पेरोकवर लगाने की मांग की है।
9413063300

कोई टिप्पणी नहीं