युवा महापुरूषो की जीवनी से प्ररेणा लेः राठौड (जैतारण- आई.बी.खांन)
(जैतारण- आई.बी.खांन)
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि राजस्थान की पावन धरा के कण -कण में वीर यौद्वाओ की गाथाएं छीपी पडी है। युवाओ को इन वीर यौद्वाओ एवं महापुरूषो के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए।
श्री राठौड ने यह विचार जैतारण क्षेत्र के गिरी-सुमेल के ऐतिहासिक महासंग्राम में शेरशाहसूरी के मध्य हुए महासंग्राम में अपनी मातृभूमि के लिए वीरगति प्राप्त होने वाले शहीदो कें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मारवाड की पावन धरा पर हुए इस महासंग्राम में मारवाड के यौद्वाओ ने दिल्ली के बादशाह शेरशाहसूरी को यह कहने को मजबूर कर दिया की मुटटी भर बाजरे के लिए मै दिल्ली की सल्तनत खो देता। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ऐसे वीर यौद्वाओ की वीरगाथाओ के इतिहास को भावी पीढी तक पहुचाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मं़त्री गजेन्द्रसिंह खिवसर ने कहा कि इस ऐतिहासिक युद्वस्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि गिरी-सुमेल के महासंग्राम को पढने एवं यहां की वीरभूमि पर आकर अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हू। उन्होने इस वीरभूमि में अपने प्राणो की आहूतिया देने वाले शहीदो को नमन करते हुए उनको श्रद्वाजंली अर्पित करते हुए कहा कि इतिहास में इन शहीदो को हमेशा याद किया जायेगा। कार्यक्रम में संत समतारामजी महाराज,राजस्थान पशु कल्याण बोर्ड के चैयरमेन गौरधन देवासी,रायपुर प्रधान श्रीमती शौभा चैहान,जैतारण प्रधान रसालकंवर,भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड,हरजीतसिंह निमाज,कानसिंह इन्दा बर,रामसिंह,कानसिंह उदेका,गोपालसिंह सुमेल सहित बडी संख्या में लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर गिरी-सुमेल रणस्थली विकास समिति के महामंत्री अमरजीतसिंह निमाज ने सभी अथितियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।9413063300
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि राजस्थान की पावन धरा के कण -कण में वीर यौद्वाओ की गाथाएं छीपी पडी है। युवाओ को इन वीर यौद्वाओ एवं महापुरूषो के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए।
श्री राठौड ने यह विचार जैतारण क्षेत्र के गिरी-सुमेल के ऐतिहासिक महासंग्राम में शेरशाहसूरी के मध्य हुए महासंग्राम में अपनी मातृभूमि के लिए वीरगति प्राप्त होने वाले शहीदो कें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मारवाड की पावन धरा पर हुए इस महासंग्राम में मारवाड के यौद्वाओ ने दिल्ली के बादशाह शेरशाहसूरी को यह कहने को मजबूर कर दिया की मुटटी भर बाजरे के लिए मै दिल्ली की सल्तनत खो देता। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ऐसे वीर यौद्वाओ की वीरगाथाओ के इतिहास को भावी पीढी तक पहुचाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मं़त्री गजेन्द्रसिंह खिवसर ने कहा कि इस ऐतिहासिक युद्वस्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि गिरी-सुमेल के महासंग्राम को पढने एवं यहां की वीरभूमि पर आकर अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हू। उन्होने इस वीरभूमि में अपने प्राणो की आहूतिया देने वाले शहीदो को नमन करते हुए उनको श्रद्वाजंली अर्पित करते हुए कहा कि इतिहास में इन शहीदो को हमेशा याद किया जायेगा। कार्यक्रम में संत समतारामजी महाराज,राजस्थान पशु कल्याण बोर्ड के चैयरमेन गौरधन देवासी,रायपुर प्रधान श्रीमती शौभा चैहान,जैतारण प्रधान रसालकंवर,भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड,हरजीतसिंह निमाज,कानसिंह इन्दा बर,रामसिंह,कानसिंह उदेका,गोपालसिंह सुमेल सहित बडी संख्या में लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर गिरी-सुमेल रणस्थली विकास समिति के महामंत्री अमरजीतसिंह निमाज ने सभी अथितियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।9413063300
Post a Comment