राज्य सरकार ने दी किसानो को बडी सौगातः गोयल
जैतारण : (आई.बीखांन)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के मामलो में प्रदेष के किसानो की समस्याओ के निराकरण करने के साथ ही इन किसानो को बडी सौगात दी है। उन्होने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे का किसानो के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाया।
श्री गोयल ने यह विचार षनिवार को जैतारण में पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने 18 फरवरी को किसानो को बिजली का पैकेज देकर अनेक घोषणाएं की गई है जिससे किसानो को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने कृषि कनेक्षनो के स्िानांतर की वर्तमान में पंचायत समिति की सीमा को बढाकर जिला क्षेत्र किया गया। उन्होने बताया कि किसानो को वी.सी.आर. में राहत देते हुए कृषि उपभोक्ताओ के लिए सिविल लाईबिलिटी की अधिकतम अवधि 4 माह से घटाकर मात्र दो महिने कर दी। उन्होने बताया कि 5 दिसम्बर 2014 के बाद भी किसी कारण मांग राषि जमा न कर सके किसानो को मांग राषि जमा कराने पर एक अवसर और प्रदान किया जावेगा। उन्होने बताया कि किसानो को लोड एक्सटेंषन की षिकायत,विधुत उपभोक्ताओ की षिकायतो के निराकरण के लिए अब प्रदेषभर में बिजली कंपनीयो द्वारा आगामी माह में समस्या समाधान षिविरो का आयोजन कर किसानो की समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने काष्तकारो के लिए पूर्व में बढाई गई दरो को वापस लेते हुए उनको राहत देने की पहल की है। उन्होने राज्य सरकार की तीन साल की बिजली उपब्धियो को गिनाते बतायो की वर्तमान में 5546 मेघावाट अक्षय उर्जा उत्पादन संयत्र स्िापित किये है,इनके अलावा 1406 मेघावाट पवन उर्जा,634 मेघावाट सौर उर्जा विधुत उत्पादन संयत्र गत तीन वषो में स्थापित किये है। उन्होने बताया कि पूर्वती कांग्रेस सरकार ने बिजली का जो कार्य पांच साल में पूरा नही किया उसे अधिक हमारी सरकार ने तीन साल में पूरा कर नया किर्तीमान स्थापित किया है। 9413063300
Post a Comment