Header Ads

एक फिल्म की कहानी...!

जैतारण-आईबीखान...
एक घुटन है इनर स्क्रीम 
आगामी ८ मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ऐसे में महिला दिवस पर शहरभर में कई आयोजन होने हैं। इसे लेकर महावीर श्रृंगी ने महिलाओं को समर्पित फिल्म ए इनर स्क्रीम का निर्माण किया है। जिसे वे ८ मार्च को रिलीज करेंगे। थ्रिलिंग वेव फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने वाली यह फिल्म बेहद सेंसिटिव मुद्दे को उठाती है। श्रंगी ने फिल्म का लेखन और इसे प्रोड्यूस किया है। वही अनवर अली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। श्रृंगी बताते हैं कि मुझे आज महिलाओं की स्थिति देख कर मन में अजीब सी घुटन महसूस होती है। शराफत को चोला ओढ़े कई ऐसे लोग समाज में हैं जो बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण का हंगामा तो करते हैं, लेकिन पीठ पीछे वही लोग अपने घरों में महिलाओं की आजादी पर रोक लगाते हैं। 

लेखक परिचय- श्रंगी काफी समय से महिलाओं की स्तिथि के बारे में लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। इससे पहले वे चार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। उनकी फिल्म चांद का सूरज को भी दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। वे फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं और इंडियन मोशन प्रोड्यूसर एसोसिएशन से भी जुड़े हैं। फिल्म इनर स्क्रीम को यूट्यूब पर २०,००० से अधिक लोग  देख चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं